सीट को लेकर हुए विवाद में सरदार ने ट्रेन में चलाई तलवार,एक युवक घायल
प्रतिनिधी प्रवेश कश्यप मैनपुरी
उत्तर प्रदेश:मथुरा जंक्शन पर बुधवार को ट्रेन में तलवार चली- सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सरदार ने MR पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। रेलवे पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलकर पंजाब के अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस बुधवार दोपहर डेढ़ बजे मथुरा जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन में आगरा से MR प्रवीण जनरल कोच में चढ़े। जहां उसने एक सीट पर बैठने की बात कही। इसी दौरान ट्रेन में पहले से ही बैठे कुछ सरदारों से विवाद हो गया। इस विवाद में सरदार ने तलवार से पर हमला कर दिया इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। ट्रेन के अंदर तलवारबाजी होने से मौके पर हड़कम मच गया। हंगामें की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मदद करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan